― Latest News―

Homehindiसावधान! बहुत जरूरी हो तब ही घर से निकलें, मौसम का मूड...

सावधान! बहुत जरूरी हो तब ही घर से निकलें, मौसम का मूड कर देगा आफत, उत्तरकाशी समेत इन जिलों में अलर्ट – Uttarakhand

Caution! Leave the house only when it is very important, the mood of the weather will cause trouble, yellow alert in these districts including UttarkashiCaution! Leave the house only when it is very important, the mood of the weather will cause trouble, yellow alert in these districts including UttarkashiCaution! Leave the house only when it is very important, the mood of the weather will cause trouble, yellow alert in these districts including Uttarkashiइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sandeep Chaudhary (see all)Uttarakhand Weather Update 29 July 2025: उत्तराखंड में देहरादून सहित अधिकांश क्षेत्रों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तरकाशी, बागेश्वर समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.उत्तराखंड में बारिशउत्तराखंड में बारिश कब और कहां आफत मचा दे, ये कहना बेहद मुश्किल है. 20 जून से मानसून के दस्तक देने के बाद से ही राज्य के कई हिस्सों में रोज बारिश हो रही है. कभी बादल पहाड़ी जिलों में मंडराने लगते हैं तो कभी मैदानी इलाकों में मौसम बदलने लगता है.आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसममौसम विभाग ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है.देहरादून में आज कैसा रहेगा मौसमदेहरादून में आज का मौसम कुछ अलग ही रंग दिखा सकता है. सुबह से ही आसमान में बादल घेराबंदी बना लेंगे. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और एक-दो दौर की हल्की बूंदाबांदी लोगों को ठंडक का एहसास कराएगी.येलो अलर्ट जारीइसके अलावा, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर,अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, चमोली के कई इलाकों में बिजली चमक सकती है, तेज दौर की बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.कल कैसा था उत्तराखंड का मौसमसोमवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की से मध्य दौर की बारिश भी हुई. उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं पर झमाझम बारिश हुई. चार धाम यात्रा मार्ग पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कमी आई है.चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट लिपुलेख सड़क बंदवहीं पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट लिपुलेख सड़क मेलघाट में बोल्डर और मलबा आने से तीन दिन से बंद है. पहाड़ी की ओर भारी संख्या मात्र में मलबा जमा है और लगातार पत्थर गिरने के कारण सड़क खोलने में भी दिक्कत आ रही है.देवभूमि का तापमानमौसम विभाग के मुताबिक, आज अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री के आस-पास रहेगा. यानी, उमस भरे दिन के साथ बारिश की राहत का मिला-जुला अनुभव मिलने वाला है.