― Latest News―

Homehindiयूपी जैसा मामला उत्तराखंड में भी ! तकिये से मुँह दबा कर...

यूपी जैसा मामला उत्तराखंड में भी ! तकिये से मुँह दबा कर दी पत्नी की हत्या – myuttarakhandnews.com

किच्छा (उधमसिंह नगर)- उत्तरप्रदेश की घटना की जहाँ चारों तरफ निंदा हो रही है वहीं उसी प्रकार का एक मामला यहां किच्छा कोतवाली पुलिस के पास भी आया ।जहाँ प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर खेत में शव फेंकने के मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया।
मामले का खुलासा उधम सिंह नगर जिले की एसपी क्राइम निहारिका तोमर के किया ।हत्यारन पत्नी पारुल ने ख़ुद की अपने पति को मार ,कोतवाली पहुँच 15मार्च को हरीश की गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवायी थी ।पुलिस ने तहरीर की जांच शुरू की ही थी कि इसी मृतक के भाई शंकर ने अपने भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवायी ।
उसने बताया कि मृतक का शव खेत से बरामद हुआ है जिसको पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा गया था ।
इस हत्या के मामले में मृतक की पत्नी पारुल और उसके प्रेमी मोहम्मद रईस उर्फ बाबू पुत्र अहमद हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दोनों ने बताया कि तकिये से मुँह दबा कर हरीश की हत्या की गयी व शव को खेत मे फेंक दिया ।
आरोपियों के कब्जे से तकिया और दो मोबाइल फोन बरामद हुए ।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Post Views: 5

Post navigation