― Latest News―

Homehindiवेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा 12 वर्षों की सफलता का उत्सव और सम्मान...

वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा 12 वर्षों की सफलता का उत्सव और सम्मान समारोह – my uttarakhand news

Advertisement

देहरादून,वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने अपनी 12 वर्षों की यात्रा को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के समस्त योद्धाओं ने एक साथ मिलकर होटल पर्ल रायपुर रोड पर आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा पिछले बारह वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
संस्था के सदस्यों ने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि किस प्रकार वेस्ट वॉरियर्स ने अपने सामूहिक प्रयासों से न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाई है। कार्यक्रम में संस्था के आगामी उद्देश्यों और योजनाओं पर भी विस्तार से विचार किया गया, जिसमें अधिक से अधिक समुदायों को जोड़ने और पर्यावरण सुधार के लिए कार्य करने के संकल्प को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रदान किया गया शांति वर्मा मेमोरियल अवार्ड भी एक महत्वपूर्ण आकर्षण रहा। यह पुरस्कार हर वर्ष उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने समाज और उनके कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। इस वर्ष, यह सम्मान तीन प्रमुख व्यक्तियों को प्रदान किया गया:
विक्रम लाल, आयशर मोटर्स के संस्थापक
जिया एचटी पारेख, एचटी पारेख फाउंडेशन की सीईओ
इसकंदर लालजी, सदु-केमी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर
इन सभी व्यक्तियों को उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और समाज की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
संस्था ने पिछले वर्ष में उल्लेखनीय पर्यावरण कार्य भी किया। 1865 मीट्रिक टन सूखा कचरा एकत्रित किया गया, जिसे रीसाइक्लिंग के लिए भेजा गया। इसके अलावा, संस्था ने महिला समूहों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में “पर्यावरण सखी” कार्यक्रम भी शुरू किया है, जो पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अभी तक 43 महिलाएं जुड़ चुकी हैं.इसके साथ ही, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में संस्था द्वारा पाँच मैटीरियल रिकवरी केंद्र (MRF) का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है, जो कचरा प्रबंधन और रीसाइक्लिंग के कार्य में सहायक साबित हो रहे हैं। संस्था सरकारी विभागों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन और समाज कल्याण के विभिन्न कार्यों में निरंतर सक्रिय है।संस्था के सीईओ विशाल कुमार, निदेशक मयंक शर्मा, इतोशा, संयुक्त निदेशक नवीन कुमार सडाना और भास्कर पिचाई आदि शामिल रहे.