― Latest News―

Homehindiचमोली गढ़वाल :15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर जान से मारने...

चमोली गढ़वाल :15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार – myuttarakhandnews.com

जनपद चमोली : अपराधों की दृष्टि से शांत माने जाने वाले उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में भी आये दिन महिलाओं पर होने वाले अपराधों में बढ़ोतरी हुई है ।18 सितंबर 2024 को कोतवाली चमोली में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उनकी नाबालिग पुत्री ( 15 वर्ष) के साथ विनय पुत्र सन्तू लाल निवासी ग्राम मजोठी चमोली उम्र 20 वर्ष ने जून माह में जबर्दस्ती दुष्कर्म किया है ,व्यक्ति द्वारा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिस पर उनकी पुत्री चुप रही ।
सूचना के आधार पर बिना देरी के विनय को कोठियालसैंण से गिरफ्तार किया गया।पीड़िता के बयानों के आधार पर इस अभियुक्त पर लगी धाराओं की बढ़ोत्तरी कर कठोर कार्यवाही की जा रही है ।

Post Views: 6

Post navigation