― Latest News―

Homehindiचमोली ( उत्तराखंड ) दो व्यक्तियों की पत्थर गिरने से मौत !...

चमोली ( उत्तराखंड ) दो व्यक्तियों की पत्थर गिरने से मौत ! – myuttarakhandnews.com


चमोली जिले में चट्टापीपल के पास आज 6जुलाई को सुबह 10 बजे के बाद चटवा पीपल के पास बुलेट पर चट्टान गिरने से हैदराबाद निवासी दो व्यक्तियों की मौत हो गयी । बताया जा रहा है बुलेट UK 14TA 7060 में सवार निर्मल शाही उम्र 36 पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबादव सत्य नारायणा पुत्र अज्ञात उम्र 50 निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद बद्रीनाथ से वापस आरहे थे । भारी बारिश से एक दम मार्ग में चट्टान टूटने के कारण दोनों दब गए व मौके पर मौत हो गई है।पुलिस एसडीआरएफ प्रशासन ने मौके पर पहुँच दोनो के छतविक्षित शव निकाल पंचनामा की कार्यवाही हेतु बॉडी मोर्चरी भेज दी ।

Post Views: 6

Post navigation