― Latest News―

Homehindiन्यू ईयर के पहले ही कोहराम, चमोली-औली मार्ग पर कारों का 5...

न्यू ईयर के पहले ही कोहराम, चमोली-औली मार्ग पर कारों का 5 किलोमीटर लंबा जाम, बर्फबारी में फंसे पर्यटक – Uttarakhand

Chaos before New Year, 5 km long traffic jam of cars on Chamoli-Auli road, tourists stranded in snowfallChaos before New Year, 5 km long traffic jam of cars on Chamoli-Auli road, tourists stranded in snowfallChaos before New Year, 5 km long traffic jam of cars on Chamoli-Auli road, tourists stranded in snowfallइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)चमोली: चमोली के जोशीमठ-औली मार्ग पर भारी जाम लग गया है. करीब पांच किलोमीटर लंबे जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हैं. बताया गया कि न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर बड़ी तादाद में पर्यटक आने से जाम लग गया. वहीं, जोशीमठ से औली सड़क मार्ग पर बर्फबारी और पाला पड़ने से सड़क पर भारी फिसलन हो रही है. इससे वाहनों को चलाने में मुश्किल हो रही है. यही कारण है कि जोशीमठ-औली मार्ग पर भारी जाम लग गया है. पर्यटकों की भारी भीड़ देखकर जिला प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए हैं.होटल और रेस्‍तरां भी फुलबता दें कि जोशीमठ और औली में होटलों और रेस्तरां में भी भारी भीड़ हो गई है. पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. प्रशासन ने जाम को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं. पुलिस और यातायात पुलिस के जवान जाम वाले स्थानों पर तैनात किए गए हैं, ताकि यातायात को सुचारु रूप से चलाया जा सके. पर्यटकों से अपील की गई है कि वे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए धैर्य रखें और यातायात नियमों का पालन करें. साथ ही जिला प्रशासन ने पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों को सावधानी से चलाएं और बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतें. जाम खुलवाने की पूरी कोशिश की जा रही है.देशभर से पर्यटक पहुंच रहेजिला प्रशासन का कहना है कि औली में देशभर के पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. इससे जोशीमठ से औली की तरफ आने वाले पर्यटकों के वाहनों से सड़क संकरी हो गई और लंबा जाम लग गया. सड़क के किनारे पर बर्फ जमी होने के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.