― Latest News―

Homehindiमुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम ने की महानिरीक्षक आई.टी.बी.पी. संजय गुंज्याल के...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम ने की महानिरीक्षक आई.टी.बी.पी. संजय गुंज्याल के साथ बैठक। – myuttarakhandnews.com


जैसे जैसे चुनाव नजदीक आरहे है शाशन प्रशासन के गलियारों में बैठकों का दौर चल पड़ा है , कोई भी अपने स्तर से कोई कमी नहीं रखना चाहता । ऐशे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम ने कल 20फरवरी 2024 को महानिदेशक आई.टी.बी.पी. के साथ बैठक कर चर्चा की ।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने महानिदेश itbp से तय सही समय तक फोर्स डिप्लोयमेंट प्लान तैयार कर फोर्स उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों एवं उनके परिजनों को भी शत्-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। इसके लिए शीघ्र से शीघ्र सुरक्षा बलों की मतदाता सूची आदि को अपडेट करने हेतु अनुरोध किया।
इस अवसर पर आई.जी. संजय गुंज्याल ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। सुरक्षा बलों द्वारा लोक सभा निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पादित कराए जाने हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने शत्-प्रतिशत मतदान हेतु सीमा-द्वार देहरादून में मतदाना सूची अपडेट करने एवं पहचान पत्र आदि के लिए कैम्प आयोजित कराए जाने हेतु अनुरोध किया।इस अवसर पर आई.जी. नीलेश भर्ने, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे एवं सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।

Post Views: 15

Post navigation