― Latest News―

आज से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, अब तक 21.55 लाख श्रद्धालु कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर और विकासनगर में खोले पंजीकरण काउंटर  देहरादून। चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर है और तीर्थयात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर...
Homehindiमुख्यमंत्री धामी आज दिल्ली दौरे पर, राज्य विकास को लेकर कर सकते...

मुख्यमंत्री धामी आज दिल्ली दौरे पर, राज्य विकास को लेकर कर सकते हैं अहम मुलाकातें

केंद्रीय मंत्रियों से कर सकते है मुलाकात 
केंद्रीय नेतृत्व के साथ विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर होगी बातचीत
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री धामी की केंद्रीय नेतृत्व के साथ विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर बातचीत हो सकती है, जिनका उद्देश्य राज्य में बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, परिवहन और पर्यटन जैसे क्षेत्रों को मजबूत करना है।सीएम उन्हें चारधाम यात्रा में आने का न्योता भी देंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री राज्य के उन मसलों को उठाने जा रहे हैं जो केंद्र सरकार में लंबित हैं। इनमें ज्यादातर अवस्थापना विकास, सड़क, रेल व हवाई कनेक्टिविटी से जुड़े प्रस्ताव हैं।
इसके अलावा शहरी विकास, जल शक्ति, वन व पर्यावरण मंत्रालय से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है। अवसर मिला तो सीएम राष्ट्रीय नेताओं से भेंट कर सकते हैं। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है तो नए प्रदेश अध्यक्ष पर भी निर्णय जल्द होने की संभावना है। सूत्र इन राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना जता रहे हैं।