हल्द्वानी : वनभूलपुरा में दंगाएँ को देखते हुए मुख़्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय ग्रह सचिव को पत्र लिख कर अतीरिक्त चार कम्पनी पैरा मिलेट्री फ़ोर्स की माग की है , पूर्व में भी वो हल्द्वानी हिंसा कांड की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे चुकी है ।8 फरवरी 2024 से हल्द्वानी वनभलपुरा में हिंसा के बाद से लगातार कर्फ्यू लगा हुआ है , लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं । हालांकि शहर के बाहरी इलाकों में कर्फ्यू में छूट दी गई है।एक सूचना के अनुसार विवादित स्थल मलिक बाग के आसपास कई लोगों के पलायन की बात सामने आराही है । ऐसे में कब तक स्थिति सामान्य होती है बताया नहीं जा सकता, परंतु सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त मिलिट्री फोर्स की मांग करना कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि सरकार अब कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती ।
Post Views: 15
Post navigation