Major accident in Uttarakhand, Max carrying baraatis fell into ditch, two died; CM Dhami expressed griefइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)लोहाघाट। टनकपुर के उचौलीगोठ गांव से लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के सुनकुरी गांव जा रही बारात का मैक्स वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो बरातियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। सोमवार को टनकपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक जता घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।सोमवार दोपहर दो बजे के करीब बरातियों को लेकर जा रहा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खालगढा-पुल्ला-चमदेवल मार्ग पर बिल्देधार के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन गिरने ही चीख-पुकार मच गई। यह सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताला में कराया गया भर्ती दुर्घटना में बुरी तरह घायल मोहित महर उर्फ बिट्टू (22) पुत्र तान सिंह महर तथा आकाश सिंह महर (22 वर्ष) पुत्र गंगा सिंह महर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि रोहन सिंह महर (21) पुत्र सुरेश सिंह महर, पवन सिंह (22 वर्ष) पुत्र टेहर सिंह सभी निवासी उचौलीगोठ और चालक विजय सिंह रावत (33 वर्ष) पुत्र केशव रावत, निवासी चकरपुर मैत गांव घायल हो गए। सभी घायलों को आपातकाली वाहन के जरिये उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हायर सेंटर भेज दिया गया।परिजनों को सौंपे गए शव पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चला है। घायलों को खाई से निकालने में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार, पंचेश्वर कोतवाली शेर लाल वर्मा सहित ग्रामीण देवकीनंदन जोशी, देवेंद्र पाटनी, मदन धौनी, प्रकाश कुमार आदि ने सहयोग किया। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद दोनों शव स्वजन को सौंप दिया।
उत्तराखंड में बड़ा हादसा, बरातियों को ले जा रही मैक्स खाई में गिरी, दो की मौत; CM धामी ने जताया दुख – Uttarakhand
