― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार की लगातार कार्रवाई जारी,...

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार की लगातार कार्रवाई जारी, अब तक 180 मदरसे सील – Uttarakhand

Dhami government continues to take action against illegal madrasas in Uttarakhand, 180 madrasas sealed so farDhami government continues to take action against illegal madrasas in Uttarakhand, 180 madrasas sealed so farDhami government continues to take action against illegal madrasas in Uttarakhand, 180 madrasas sealed so farइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेशभर में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने तीन अवैध मदरसों को सील कर दिया।एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने हल्लू माजरा, मक्खनपुर और मोहितपुर गांवों में स्थित अवैध मदरसों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया। जांच में सामने आया कि ये मदरसे न तो मानकों पर खरे उतर रहे थे और न ही इनका पंजीकरण कराया गया था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान जारीप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अवैध मदरसों के खिलाफ राज्यभर में सघन अभियान चलाया जा रहा है। भगवानपुर क्षेत्र में पहले भी कई अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। आज की कार्यवाही के साथ प्रदेश में अब तक कुल 180 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून के दायरे से बाहर कोई भी संस्था संचालित नहीं होने दी जाएगी और इस प्रकार की कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।