― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में मौसम बदला,कई जिलों में लगातार बारिश व बर्फबारी भी -...

उत्तराखंड में मौसम बदला,कई जिलों में लगातार बारिश व बर्फबारी भी – myuttarakhandnews.com

उत्तराखंड: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली, जहाँ दोपहर में तेज धूप पड़ने लगी थी ,वहीं दो दिन से लगातार बारिश ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी ।
प्रदेश के कई जिलों में आज भी लगातार बारिश हो रही है ,जिसके मध्यनजर कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टी की गयी है ।मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि 1 मार्च के बाद प्रदेश में मौसम साफ होने की जानकारी दी गयी है ।
देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में बारिश की जानकारी मौसम विभाग ने दी है ।वहीं गंगोत्री धाम,बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लालमाटी, नंदा घुंघाटी, औली, गौरसों, नीति और माणा घाटियों में भारी बर्फबारी हुई है।केदारनाथ धाम में लगभग आधा फीट ताजी बर्फ जम गई है, जबकि यहां पहले से ही सवा फीट बर्फ मौजूद थी। मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चोपता और कालीशीला जैसे पर्यटक स्थलों पर भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और यात्रा करते समय मौसम की जानकारी अवश्य लेने की सलाह दी है। ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने वाले पर्यटकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

Post Views: 5

Post navigation