Latest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार: आगामी श्रावण मास कावड़ मेले को लेकर पुलिस तैयारियों में जुटी है। बुधवार को थाना श्यामपुर पुलिस और यातायात पुलिस ने सीमावर्ती जिला बिजनौर पुलिस के साथबैठक में कांवड़ मेले को सम्पन्न कराने के लिए रूप रेखा तैयार की।रसियाबड़ वन गेस्ट हॉउस में आयोजित बैठक में दोनों जिलों की पुलिस ने कांवड़ मेले के आयोजन को लेकर रुपरेखा तैयार की। जिसमें हैवी ट्रैफिक के आने जाने का समय, अन्य जनपदों मुरादाबा, अमरोहा, रुद्रपुर से समन्वय बिठाए जाने, डायवर्सन प्लान, बॉर्डर चेकिंग, कावडियों की सुविधाओं के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की रूप रेखा तैयार की गई।