― Advertisement ―

Homehindiसशक्त भू कानून को लेकर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, - myuttarakhandnews.com

सशक्त भू कानून को लेकर हरिद्वार में उमड़ा जनसैलाब, – myuttarakhandnews.com

हरिद्वार : दिनांक 10नवम्बर 2024 रविवार को हरिद्वार में स्थायी मूल निवास-1950 और सशक्त भू कानून लागू करने के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया था ।
शांतिपूर्ण आयोजित इस रैली में जनता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
Oplus_0मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की अगुवाई में समिति के संयोजक मोहित डिमरी, सह संयोजक लूशुन टोडरिया, सचिव प्रॉंजल नोडियाल, गढ़वाल मंडल संयोजक अरूण नेगी के नेतृत्व में
ऋषिकुल से शिवमूर्ति, बाल्मीकि चौक, पोस्ट आफिस से अपर रोड होते हुए स्वाभिमान रैली हर की पौड़ी पहुची ।रैली में चल रही महिलाएं और युवा परंपरागत वादयंत्रों की थाप पर आन्दोलन के जनगीत गा कर लोगों में जोश भर रहे थे।
रैली में वक्ताओं ने कहा कि बड़ी संख्या में बाहरी लोगों के राज्य में आने से यहां सांस्कृतिक परंपराओं पर भी खतरा मंडरा रहा है। जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी सुरक्षित नहीं है।
रैली में रूड़की, पथरी, लालढांग, श्यामपुर, नवोदयनगर, शिवालिकनगर, टिहरी विस्थापित कालोनी, सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों के साथ पहाड़ी महासभा, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति हरिद्वार, उत्तराखण्ड चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संघर्ष समिति हरिद्वार, कुमाऊँनी एकता परिषद शिवालिकनगर, उत्तराखण्ड चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी संघर्ष समिति रूड़की, पर्वतीय बंधु समाज समिति नवोदक नगर, जिला/शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पराशर, महामंत्री संजीव नैयर, सैनी सभा हद्विार के सम्राट सैनी, रोड़ धर्मशाला के अध्यक्ष सेवाराम, सिडकुल ट्रांसपोर्ट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष सुधीर जोशी, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी कल्याणकारी समिति के प्रेमलाल साह, व्यापार सभा हरकी पैड़ी, भारती किसान यूनियन के अध्यक्ष पद्म सिंह रोड़, पूर्व सैनिक संगठन में अध्यक्ष दिनेश सकलानी, उदय भारत सिवित सोसाइटी की हेमा भंडारी, राजेन्द्र चौटाला, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं और लोगों ने समर्थन दिया ।


Post Views: 7

Post navigation