― Advertisement ―

Homehindiडी.ए. वी महाविद्यालय ने कैंसर एवं नशा मुक्ति के प्रति नुक्कड़ नाटकों...

डी.ए. वी महाविद्यालय ने कैंसर एवं नशा मुक्ति के प्रति नुक्कड़ नाटकों से किया जागरूक – my uttarakhand news

उत्तराखंड

Share0

Advertisement

देहरादून,डी.ए.वी महाविद्यालय में कैंसर एवं नशा मुक्ति के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह जागरूकता अभियान गंगा प्रेम हौस्पिस, ऋषिकेश के साथ हुए एम.ओ.यू. के अंतर्गत आम जन को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। नुक्कड़ नाटक डी.ए.वी महाविद्यालय के कम्युनिटी आउटरीच सेल एवं एन. सी. सी. बालिका वाहिनी ने आइ. क्यू. ए. सी के साथ मिलकर किया। नुक्कड़ नाटक महाविद्यालय की एन.सी.सी बालिका वाहिनी ने महाविद्यालय के निकट स्थान डी.ए.वी रोड, करनपुर पर किया। नाटक सीनियर अंडर ऑफिसर प्राची पांडे की अध्यक्षता में कम्युनिटी आउटरीच सेल की संयोजिका, डॉक्टर बीना जोशी के निर्देशन तथा लेफ्टिनेंट अर्चना पाल की सहायता से किया गया। कैडेट्स ने कलात्मक तरीके से गुटखा तंबाकू आदि के सेवन से होने वाले कैंसर रोग की जागरूकता का प्रसार किया तथा साथ ही नशे से होने वाले दुष्परिणामों तथा गंगा प्रेम हौस्पेिस ऋषिकेश द्वारा कैंसर रोगियों को दी जाने वाली पहलिएटिव केयर की जानकारी के बारे में आमजन एवं महाविद्यालय के छात्रों को जागरूक किया। इस अवसर पर गंगा प्रेम हौस्पिस, ऋषिकेश से मेडिकल सोशल ऑफिसर श्रीमती अंजिता एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्री हरे कृष्णा भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में डी.ए.वी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार सहित कम्युनिटी आउटरीच सेल की सहसंयोजीका, डॉक्टर सुमन त्रिपाठी, प्रोफेसर मृदुला सेनगर शर्मा, प्रोफेसर अनुपमा सक्सेना आदि ने सहयोग दिया।

Share0