― Advertisement ―

Homehindiऋषिकेश में लंबगांव निवासी बस परिचालक का शव संदिग्ध अवस्था मे बरामद...

ऋषिकेश में लंबगांव निवासी बस परिचालक का शव संदिग्ध अवस्था मे बरामद ! लोग जता रहे हत्या का संदेह – myuttarakhandnews.com

ऋषिकेश पिछले दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है जहां नित्य कोई ना कोई घटना सामने आ जाती है।आज 8 सितंबर 2024 सुबह करीब 7- 7:30 के बीच आईएसबीटी ऋषिकेश में एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे बस के पास मुंह के बल गिरा हुआ मिला ।स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यक्ति का सर बीच से फटा हुआ था व उनके शरीर पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं थे ।मौके पर पहुंची पुलिस व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले गयी जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया ।पुलिस पूछताछ में जुट गई ।पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति टीजीएमओ बस का परिचालक/सहमालिक था।मौके पर उपस्थित बस ड्राइवर व लोगों ने बताया कि रात को मृतक ( परिचालक/बस का सहमालिक) बस के चालक, और दूसरे मालिक के साथ शराब पी रहे थे ।
बस चालक ने बताया कि शराब पीने के बाद दूसरा मालिक चले गया और उक्त व्यक्ति डिसबैलेंस होकर अचानक नीचे गिर गया ।उसने बताया कि उसने घबरा कर दूसरे मालिक को भी फोन कर घटना की सूचना दी थी ।मृतक का नाम भरत सिंह भंडारी पुत्र दीपक सिंह भंडारी निवासी ग्राम भेटुला लमगांव टिहरी गढ़वाल 42 वर्ष है ।
घटना के संबंध में स्थानीय ड्राइवरों , परिचालकों व परिजनों ने संदेह जताया है उनका कहना है कि व्यक्ति शरीर जे तंदुरुस्त था एशे में एकदम गिरने से उसकी मौत नहीं हो सकती , एक अन्य प्रत्यदर्शियों ने लोकल चैनल को इंटरव्यू देते हुए सवाल उठाया कि यदि व्यक्ति गिरने से मरा तो सर बीच मे कैसे फटा , कई स्थानीय ड्राइवरों का कहना था कि घाव देख एशे लगता है कि कोई धारदार हथियार से बीच सर में वार हुआ है ।कुछ लोगों ने ये भी सवाल उठाये की यदि व्यक्ति रात को ही बस से गिरा था तो चालक व बस के दूसरे मालिक ने किसीको सूचना क्यों नहीं दी । साथ ही सुबह दोनों सबके लेट घटनास्थल पर पहुंचे ।

साथ ही लोगों ने सवाल उठाये की ऋषिकेश बस अड्डे पर आए दिन झगड़ा , मारपीट , अवैध शराब विक्री , चोरी होती है फिर भी वहाँ कोई सीसीटीवी कैमरा तक नहीं है ।हालाँकि उनके परिजन गाव से पहुँच चुके है और समाचार लिखे जाने तक उनके द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई गयी ।पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।


Post Views: 3

Post navigation