― Latest News―

Homehindiपहाड़ से गिरा मलबा, सैलाब में धंसी गाड़ियां... उत्तराखंड के चमोली में...

पहाड़ से गिरा मलबा, सैलाब में धंसी गाड़ियां… उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भयंकर तबाही – Uttarakhand

इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली समेत कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। चमोली जिले में तो बादल फटने से भयंकर तबाही मच गई है। चमोली में बादल फटने के बाद तेज बारिश हुई और कई जगह लैंडस्लाइड भी हुआ। पहाड़ दरके और पहाड़ों से पत्थर टूटकर सड़कों पर आ गए। रोड ब्लॉक हो गई, कई गाड़ियां मलबे में फंसी हैं। प्रशासन ग्राउंड पर उतरकर लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा है।मलबे में फंसी SUVचमोली से बेहद डराने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि एक सफेद रंग की SUV पहाड़ के मलबे में फंसी है। अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिरा और जब तक SUV सवार लोग कुछ समझ पाते गाड़ी मलबे के बीच फंस गई। तुरंत आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह SUV सवार लोगों को बाहर निकाला।बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ों की लाइफलाइन सड़कों को होता है। इस वक्त सड़क पर सैलाब नजर आ रहा है और दूसरी तरफ गाड़ियां नजर आ रहीं हैं जो सड़क टूट जाने के चलते आगे नहीं जा सकती। ऐसे में कई लोग फंसे हैं जिनका प्रशासन रेस्क्यू कर रहा है।