― Latest News―

Homehindiदिसंबर आ गया...सुबह-शाम ठंड और दिन में धूप से मौसम सामान्य, नैनीताल...

दिसंबर आ गया…सुबह-शाम ठंड और दिन में धूप से मौसम सामान्य, नैनीताल को अब बर्फबारी का इंतजार – Uttarakhand

December has arrived...weather is normal with cold in the morning and evening and sunshine during the day, Nainital is now waiting for snowfallDecember has arrived...weather is normal with cold in the morning and evening and sunshine during the day, Nainital is now waiting for snowfallDecember has arrived…weather is normal with cold in the morning and evening and sunshine during the day, Nainital is now waiting for snowfallइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)नैनीताल: होटल कारोबारी समेत पर्यटन से जुड़े अन्य कारोबारी दिसंबर 15 के बाद मौसम के प्रतिकूल होने और क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट के दौरान बर्फबारी की आस लगाए हुए हैं। हालांकि अभी नगर का मौसम सामान्य बना हुआ है। इन दिनों सुबह और शाम भले ही ठंड हो लेकिन दिन में धूप से मौसम सामान्य बना हुआ है। बता दें कि, दिसंबर और जनवरी को बर्फबारी के लिए मुफीद माना जाता है, जबकि फरवरी में बसंत पंचमी के बाद मौसम परिवर्तन होता है। बुजुर्ग बताते हैं कि राज्य स्थापना से पूर्व के वर्षों में दिसंबर के दौरान भी बर्फबारी होती थी, तब मार्च की शुरुआत में भी होली से पूर्व बर्फबारी हुई है।ग्लोबल वाॅर्मिंग का असर पर्वतीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।हालांकि बीते कुछ वर्षों की बात करें तो 2019 में नैनीताल में दिसंबर में बर्फबारी हुई। तब 13 दिसंबर को पांच सेमी और 14 दिसंबर को 20 सेमी बर्फबारी हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 व 22 में बहुत अच्छी बर्फबारी हुई। वर्ष 2021 में 25 दिसंबर को फाहे और 28 दिसंबर ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक इंच बर्फबारी हुई थी। बीते वर्षों के अनुभव तथा इस वर्ष अच्छी धूप, अच्छी बारिश के बाद अब स्थानीय लोग दिसंबर में बर्फबारी की संभावनाएं जता रहे हैं।