― Latest News―

Homehindiदेहरादून : देर रात हुई कार से टक्कर में देहरादून के एक...

देहरादून : देर रात हुई कार से टक्कर में देहरादून के एक युवा की मौत , कार ड्राइवर हिरासत में – myuttarakhandnews.com


देहरादून (रायपुर ): कल 21जुलाई 2024 को देर रात 11:30 के लगभग डीआरडीओ के पास रायपुर रोड पर एक कार और स्कूटर सवार की टक्कर हो गयी । मौके पर कुछ स्थानीय युवक और पुलिस मौके पर पहुंचे और दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल स्कूटर सवार को ईलाज के लिये कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया । स्कूटर सवार के सर में चोट लगने के कारण काफी खून बह गया था इसलिए अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।शोषलमीडिया के माध्यम से युवक की पहचान के लिये कई लोगों ने सूचना दी । आधारकार्ड के आधार पर मृतक की पहचान दयाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह रावत, उम्र 40 वर्ष निवासी नथुवावाला, रायपुर के रूप में हुई, मृतक घंटाघर स्थित कुमार स्वीट शॉप में नौकरी करता था जो कि काम से वापस घर अपने स्कूटर से लौट रहा था । तभी डीआरडीओ के पास रायपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग की तरफ आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी।पुलिस द्वारा मौके से कार चालक करन सिंह रावत पुत्र रणवीर निवासी मयूर कॉलोनी लोअर नेहरूग्राम को हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।


Post Views: 211

Post navigation