― Latest News―

Homehindiदेहरादून ब्रेकिंग : घर मे अकेले रह रहे ओएनजीसी रिटायर्ड बुजुर्ग...

देहरादून ब्रेकिंग : घर मे अकेले रह रहे ओएनजीसी रिटायर्ड बुजुर्ग की हत्या – myuttarakhandnews.com

देहरादून :आज वसंत विहार क्षेत्र में अलकनंदा एंक्लेव में स्थित एक घर से एक बुजुर्ग व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज की सूचना लोगों ने दी ।सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो मौके पर अलकनंदा एन्क्लेव में स्थित एक मकान में एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े थे, जिनके पेट पर गहरे घाव के निशान थे, जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार गर्ग निवासी अलकनंदा एंक्लेव, GMS रोड, देहरादून, उम्र करीब 75 वर्ष के रूप में हुई।
मौके पर एसएसपी देहरादून और क्षेत्राधिकारी सिटी नीरज सेमवाल की अगुवाई में बसन्त विहार थाने की पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गयी ।फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया व जांच की जा रही है,
जानकारी करने में ज्ञात हुआ कि मृतक ओएनजीसी से रिटायर हुए थे तथा उक्त मकान में अकेले रहते थे।

Post Views: 31

Post navigation