― Advertisement ―

Homehindiदेहरादून सड़क दुर्घटना :रूह कांपने वाला मंजर , चारों दिशाओं में फैले...

देहरादून सड़क दुर्घटना :रूह कांपने वाला मंजर , चारों दिशाओं में फैले थे शव, दिनभर वीडियो होता रहा वायरल , उठ रहे कई सवाल । – myuttarakhandnews.com

दुःखद ब्रेकिंग : देहरादून केंट इलाके में हुई भीषण कार दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु
देहरादून :देहरादून के इतिहास में शायद किसी कार एक्सीडेंट का इससे भयानक मंजर किसीने देखा हो । ओएनजीसी चौक देहरादून पर 11-12 नवम्बर रात 1 से 2 बजे के मध्य हुऐ इस घटना का वीडियो सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।वीडियो इतना दिल दहला देने वाला है कि कमजोर दिल वाले व्यक्ति वीडियो देख ना सकेंगे ।घटना स्थल से कई मीटर दूर तक खून, कार के छोटे टुकड़े । सड़क के दोनो ओर टुकड़ो में बिखरे शव ,किसीका सर कही गिरा हुआ , किसीके बाल खोपड़ी से अलग , तो किसीके शरीर के टुकड़े टुकड़े कार में फंसे हुए ।वीडियो देख किसी हॉलीवुड की हॉरर मूवी की सा प्रतीत हो रहा था ।घटना स्थल से थोड़ी दूर वो ट्रक भी खड़ा था जिससे कार की टक्कर हुई ,कार का आगे का आधा हिस्सा ट्रक में यू चिपक गया था जैसे किसी गर्म वस्तु से प्लास्टिक चिपक जाता है ।

इंसानियत का पतन कहे या फेसम होने की चाह ,कुछ लोगों द्वारा वीडियो बना कर आगे भेंजा गया, आते जाते लोगों ने भी खूब वीडियो बना ब्युज बंटोरे ।वहीं घटना के कारणों ,सुरक्षा व्यवस्था पर , और आगे ऐशी घटना ना हो इस पर दिनभर चर्चा होती रही ।
बुद्धिजीवी वर्ग एजुकेशन हब देहरादून के स्कूल कॉलेजों मे व्याप्त अनेकों बुरी संगतों पर बात करते दिखे ।
-सवाल ये कि आखिर रात 1-2 बजे 19 से 24 साल के ये बच्चे देहरादून की सड़कों पर बिना किसी अभिभावक के क्या कर रहे थे ?
–सवाल ये भी की महंगी कार , महंगे मोबाइल , महंगे घड़ी,मंहंगे कपड़े ,मंहंगे स्कूल कॉलेजों में एडमिशन दिला देने से अभिभावकों की जिमेदारिया पूरी हो जाती है ?
–सवाल ये भी की जिस प्रकार कार ट्रक में घुसी है उसकी स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है ,तो क्या शहर के बीचों बीच कार की किसीने चेकिंग नहीं कि??क्या कितनी रात को आने जाने वाली गाड़ियों की देहरादून जैसे शहर में कोई जांच नहीं होती?
एक स्थानीय अखबार के मुताबिक कार राजपुर रोड से 6 थाना क्षेत्रों के 6 बैरियर पार करते हुए निकली थी ।
-देहरादून शहर में हजारों स्कूल कॉलेज है ,इनमें आधे से अधिक स्टूडेंट्स वाहन चलाते है । कितने स्टूडेंट्स के पास ड्राइविंग लाइसेंस है ?-आधुनिकता की दौड़ में दौड़ने वाले देहरादून शहर में अंधाधुंध बार, रेस्टोरेंट ,हुका बार ,केबिन रेस्टोरेंट , होटल खुले है जिसमे खुले आम आधी रात तक जाम छलकाये जाते है । क्या इन सब का डेटा प्रशासन के पास है ??दुःखद ब्रेकिंग : सड़क हादसे में यूट्यूबर की मौत , दोस्त भी घायल
वहीं ऋषिकेश में हुई बाईक दुर्घटना में बाईक सवार दूसरे युवक ऋषि कुशवाहा की भी मौत हो गयी । युवक तीन बहिनों का एक मात्र भाई था ।उक्त दुर्घटना को ले कर भी लोगों के सवाल है कि 22 -24 साल जो उम्र पढ़ने लिखने की होती है उस उम्र में रेस, जुआ, नशे , पब्लिसिटी की ओर युवाओं का ये पागलपन कितना सही है ।

Post Views: 12

Post navigation