― Advertisement ―

Homehindiबागेश्वर में डॉक्टर विजय गुप्ता से रंगदारी मांगने और जान से मारने...

बागेश्वर में डॉक्टर विजय गुप्ता से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी




बागेश्वर में डॉक्टर विजय गुप्ता से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी

बैजनाथ सीएचसी के प्रभारी विजय गुप्ता ने की डीएम से शिकायत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरोपी कई बार कर चुका है मारपीट
देहरादून। बागेश्वर के बैजनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर को वसूली और जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डाक्टर विजय गुप्ता ने जिलाधिकारी और पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका आरोप है कि एक दबंग ने उनसे 25 हजार रुपये की रंगदारी मांगी और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। डाक्टर को मिली इस धमकी के बाद पूरे सीएचसी के कर्मचारी भय में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ का एक दबंग व्यक्ति ने चार दिसम्बर को अपना एक आदमी भेजकर डाक्टर विजय गुप्ता से 25 हजार रुपये की रंगदारी मांगी और ऐसा न करने डाक्टर को गलत फंसाने की धमकी दी।

डाक्टर ने अपनी लिखित शिकायत में डीएम से कहा है कि यह दबंग इससे पहले भी अक्टूबर माह में अस्पताल में लाठी-डंडे लेकर कुछ गुंडों के साथ आया था और उसने डाक्टरों और अन्य स्टाफ के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। इस आशय की शिकायत एसडीएम गरूड़ को भी की गयी थी।

डाक्टर विजय गुप्ता का कहना है कि 6 और 7 दिसम्बर को भी यह दबंग व्यक्ति अपने गुंडों के साथ अस्पताल परिसर में आया और जमकर हंगामा किया। उसने सरकारी कार्य में बाधा डाली और मरीजों को परेशान किया।

प्रभारी चिकित्सक ने कहा है कि पूरे अस्पताल परिसर में इस दबंग के कारण डाक्टर और अन्य स्टाफ असुरक्षा की भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका।