― Advertisement ―

Homehindiग्राफिक एरा अस्पताल में मधुमेह शिविर शुरू - my uttarakhand news

ग्राफिक एरा अस्पताल में मधुमेह शिविर शुरू – my uttarakhand news

उत्तराखंडस्वास्थ्य

Share0

Advertisement

देहरादून, ग्राफिक एरा अस्पताल में मधुमेह जोखिम मूल्यांक शिविर आज से शुरू हो गया। शिविर में लोगों को स्वास्थ्य व मधुमेह की शीघ्र पहचान करने के लिए जागरूक किया जायेगा।विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित शिविर का उद्घाटन डायबिटीज एवं एण्डोक्राइनोलाॅजी के निदेशक डा. सुनील के. मिश्रा, डीन डा. एस. एल. जेठानी और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. गिरिश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डा. सुनील के. मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षणों से मधुमेह के प्रबंधन और रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। जोखिम कारकों की पहचान करके, हम ऐसे उपाय कर सकते हैं जो दीर्घकालिक स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बना सकते हैं।शिविर के पहले दिन आज 200 से ज्यादा मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। 40 प्रतिशत मरीज उच्च जोखिम श्रेणी में पाये गये। इन मरीजों को ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञ परामर्श दे रहे हैं। यह शिविर 21 नवम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर योग सत्र का आयोजन किया गया।

Share0