― Advertisement ―

Homehindiजनपद चमोली :ड्राइवर को आया हार्ट अटैक महिला ने स्टीरिंग संभाल बचाई...

जनपद चमोली :ड्राइवर को आया हार्ट अटैक महिला ने स्टीरिंग संभाल बचाई 17 लोगों की जान । – myuttarakhandnews.com

Oplus_131072
गुरुवार 12 सितंबर 2024 को 17 यात्रियों का दल एक वाहन से बदरीनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहा था, सैकोट में जाम लगने के कारण वाहन जाम में फंस गया।इसी समय एक महिला ने देखा कि ड्राइवर बेहोश हो रहा है और उसका पैर ब्रेक से हट रहा है।ऐसे में महिलाओं ने वाहन चालक को स्टेयरिंग से हटाया और वाहन को बंद किया ।आसपास के लोगों ने चालक को प्राथमिक उपचार की भी कोशिश की लेकिन वाहन चालक को होश नहीं आया ।तबियत बिगड़ती देख वाहन में सवार महिला यात्री उपल शर्मा ने तुरंत स्टेयरिंग संभाला और वाहन को करीब 30 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग तक पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक गाजियाबाद निवासी गोपाल शर्मा दम तोड़ चुका था ।कर्णप्रयाग अस्पताल के चिकित्सक रोहित मिंगवाल ने बताया कि चालक की अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो चुकी थी। मौत का कारण प्रथम दृष्टया हार्टअटैक हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारणों का पता लग सकेगा।
वहीं, पुलिस थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post Views: 1

Post navigation