― Latest News―

Homehindiजनपद हरिद्वार : चाइनीज़ मांझे ने ली फिर एक जान - ...

जनपद हरिद्वार : चाइनीज़ मांझे ने ली फिर एक जान – myuttarakhandnews.com

हरिद्वार : प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझा चोरी चुपके से उपलब्ध है , पूर्व में भी कई जान लेने वाला चाइनीज़ मांझा एक बार फिर से जानलेवा साबित हुआ।मामला कनखल थाना क्षेत्र का है जहाँ मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी है ।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
मृतक का नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है , अशोक नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हाइड्रा चलाने का काम करता था।
रोज की तरह वह राजा गार्डन के पास बुलेट से जा रहा था कि अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया ।
मांझे की धार इतनी तेज थी कि उसकी सांस की नली कट गयी ।खून अधिक बहने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गयी ।

Post Views: 8

Post navigation