― Advertisement ―

Homehindiजनपद -पौड़ी: स्वास्थ्य सुविधाओं और सड़क के लिये आज भी तरसते उत्तराखंड...

जनपद -पौड़ी: स्वास्थ्य सुविधाओं और सड़क के लिये आज भी तरसते उत्तराखंड के गाँव !! – myuttarakhandnews.com


पौड़ी : सामने दिख रही तस्वीर रात 11 बजे की है पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक गाँव कुमार्था के एक बुजुर्ग को रोड ना होने के कारण चारपाई से बांध अस्पताल ले जाया जा रहा है ।आश्चर्यजनक बात है कि पौड़ी जिले ने उत्तराखंड को कई मुख्यमंत्री दिये है । यहाँ तक यूपी के मुख्यमंत्री तक पौड़ी जिले के निवासी थे ।ऋषिकेश से मात्र 22किलोमीटर दूर कुमार्था गाँव गांव स्वतंत्रता सेनानी गांव है ।परन्तु अभी तक यहाँ कोई रोड की सुविधा नहीं । इतनी रात को ग्रामीण 3किलोमीटर पैदल चारपाई से बांध मरीज को ले कर आये जबकि पौड़ी जनपद पहले ही बाघ के आतंक से डरा हुआ है ।लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यमकेश्वर ब्लॉक में कई गांवों की स्थिति ऐसी ही है।ब्लॉक मुख्यालय से 4 -4 किलोमीटर दूर के गांवों में तक सड़क नहीं है । खड़ी चढ़ाई में बसे गावो के लिये उत्तराखंड बने 24साल बाद तक सुविधाओं का आभाव है ।

Post Views: 22

Post navigation