जनपद रुद्रप्रयाग – आज सुबह रुद्रप्रयाग-भटवाड़ीसैन के पास एक स्कॉर्पियो के नदी में गिरने की सूचना मिली थी । प्रत्यदर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो में मात्र एक महिला सवार है जो कि अगस्तमुनि की कुसुम है ।
एसडीआरएफ टीम द्वारा चलाये गये रेस्क्यू अभियान में महिला को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उसको मृत घोषित कर दिया गया ।42 वर्षीय कुसुमलता पत्नी राजीव कुमार, विजयनगर अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग निवासी थी और फार्मासिस्ट के पद पर तैनात बतायी जा रही है ।
वो अपनी स्कॉर्पियो UK 07 FU 9979 से अकेले रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि की ओर जा रही थी । जो भटवाड़ीसैन तिलवाड़ा के पास अनियंत्रित होकर रोड से करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरी , जहाँ से उनको गंभीर घायल अवस्था में मुख्य मार्ग तक स्ट्रेक्चर और रस्सीयो के सहारे लाकर 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया गया था ।
Post Views: 10
Post navigation