जनपद टिहरी गढ़वाल से एक बालिका सिमरन 20 अप्रैल 2025 को रथी देवता मंदिर कांडीखाल से वापसा आने पर गायब हो गयी ।जिसकी सूचना उसी दिन उसकी माँ द्वारा नजदीकी पुलिस चौकी में दे दी गयी थी ।
माँ ने बताया कि 14 वर्षीय सिमरन उनके साथ ही मेला घूमने गई थी व उसके द्वारा ही घर जाने की बात कही गयी व वह माँ तथा दोनों बहनों के आगे आगे चल रही थी ।लेकिन उसके बाद वह नहीं मिली ।
लगातार क्षेत्र वासियों के आंदोलन व सोशलमीडिया पर अभियान के बाद टिहरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में ड्रोन द्वारा निगरानी की जाने की बात बतायी गयी ।
जहां सड़क से काफी नीचे 12 दिन बाद सिमरन की लाश मिली व पुलिस द्वारा बिना पोस्टमार्टम के ही इसको आत्महत्या ठहरा दिया ।पुलिस की थ्योरी के अनुसार “गुमशुदा सिमरन की रमन (काल्पनिक) नाम के एक लड़के से मित्रता थी, दिनांक- 16/4/2025 को डोईवाला देहरादून में रमन द्वारा ट्रेन की पटरी पर आकर आत्महत्या की गई थी । टिहरी पुलिस अनुसार ये बात सिमरन को मेले में ही एक सहेली से पता चली व सिमरन ने आघात के कारण आत्महत्या कर ली ।”
जबकि क्षेत्र वासियों के अनुसार अंतिम बार सिमरन को एक गाड़ी वाले के साथ देखा गया था जिसने लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाया, फिर सिमरन को एक स्थान पर उतार अपने बच्चों को घर छोड़ा व पुनः सिमरन को ले गया ।स्थानीयों के अनुसार गाड़ी में उक्त व्यक्ति का नौकर नेपाली भी था ,जो घटना के बाद से फरार है ।
और गाड़ी चालाने वाले व्यक्ति ने स्वयं बताया कि सिमरन ने चलती गाड़ी से कूदने का प्रयास किया ।उक्त व्यक्ति पुलिस रिमांड पर है ।
सैकड़ो लोग ने कल 3मई को गंगोत्री राजमार्ग पर कांडीखाल कस्बे राजमार्ग जाम कर दिया।उनका आरोप है कि पुलिस अपराधी को बचा रही है व पुलिस ने बालिका को ढूढने में संवेदनशीलता नहीं दिखाई ।जिस स्थान से सिमरन का शव मिला उक्त स्थान पर पुलिस ड्रोन से खोजबीन की बात कर रही थी ।ऐसे में 12 दिन बाद उक्त स्थान पर सड़क से इतने नीचे शव मिलने पर लोगों को शंका है ।लोकल मीडिया में दिये गये बयान अनुसार घटना स्थल के आसपास खून के दाग लगे टैंट के कपड़े मिले ,जो कि पहले नहीं थे ।Oplus_16908288स्थानीयों अनुसार अगर सिमरन को आत्महत्या करनी थी तो इतने नीचे क्यों गयी?कोतवाली नई टिहरी में इस मामले की जांच हो रही है,पुलिस अनुसार शव कांडीखाल चौकी से 3किमी आगे सड़क से 300मीटर नीचे शव मिला।
Oplus_16908288शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टर्स के पैनल से कराया जा रहा है।पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जायेगी ।अब देखना होगा कि पोस्टमार्टम में क्या निकल कर आता है और पुलिस की थ्योरी से जनता कितनी संतुष्ट होती है ।
Post Views: 5
Post navigation