― Latest News―

Homehindiजनपद टिहरी: रिटायर फौजी चंडीगढ़ मार्क अवैध शराब के साथ गिरफ्तार -...

जनपद टिहरी: रिटायर फौजी चंडीगढ़ मार्क अवैध शराब के साथ गिरफ्तार – myuttarakhandnews.com

थत्यूड : 2 दिसम्बर 2024 को सीआईयू टीम व थाना थत्यूड पुलिस डिग्री कॉलेज तिराहे थत्यूड, अलमस मोटर मार्ग के पास से एक एसेन्ट कार संख्या UK07DD8152 से अवैध रुप से चण्डीगढ़ मार्का शराब व बीयर बरामद की ।
कार से 10 पेटी (120 बोतल) अग्रेंजी शराब चण्डीगढ़ मार्का व 07 पेटी (168 केन बीयर) चण्डीगढ़ मार्का बरामद हुई।कार चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि वह भारतीय आर्मी से रिटायर है तथा मूल रुप से उत्तरकाशी का रहने वाला है और वर्तमान में अपने परिवार सहित देहरादून में रहता है।वह चण्डीगढ़ से सस्ते दामो पर अंग्रेजी शराब व बीयर लाकर पहाड़ में सप्लाई करता है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तउपेन्द्र सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नेताला पट्टी बाराहाथ थाना मनेरी उत्तरकाशी हाल निवासी श्याम एनक्लेव बालावाला रायपुर देहरादून उम्र-43 वर्ष (पूर्व सैनिक)

Post Views: 1

Post navigation