― Advertisement ―

Homehindiजनपद उत्तरकाशी : भाईदूज के अवसर पर यमुनोत्री मंदिर के कपाट भी...

जनपद उत्तरकाशी : भाईदूज के अवसर पर यमुनोत्री मंदिर के कपाट भी धार्मिक परंपरानुसार शीतकाल के लिए बंद – myuttarakhandnews.com

जनपद उत्तरकाशी 3 अक्टूबर 2024 : उत्तराखंड स्थिति विश्व चार धामो में एक माँ यमुना का द्वार यमुनोत्री मंदिर अब शीतकाल के समय बंद रहेगा ।भाईदूज के अवसर पर धार्मिक परंपरानुसार शीतकाल के मंदिर के कपाट बंद किये गये है ।
कल तड़के से ही मंदिर में विशेष पूजा-अभिषेक के बाद शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 05 मिनट पर मंदिर के कपाट बंद कर यमुना जी की भोग मूर्ति को डोली में बिठाकर भाई शनिदेव समेश्वर महाराज के संरक्षण में खरसाली गांव के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।बता दे कि गंगोत्री धाम सर्दियों में भारी बर्फबारी से ढका रहता है ।
माँ यमुना की भोग मूर्ति अब शीतकाल के लिए खरसाली गांव स्थित यमुना मंदिर में रहेंगी।मंदिर के कपाट खुलने तक खरसाली मंदिर में यमुना के दर्शन-पूजन कर सकते है ।यमुनोत्री धाम में इस बार लगभग 714755 श्रद्धालु आये , मंदिर 178 दिन खुला रहा ।


Post Views: 2

Post navigation