― Advertisement ―

*एसडीआरएफ ने सोनप्रयाग में नदी किनारे गिरे व्यक्ति को किया सकुशल रेस्क्यू*

*एसडीआरएफ ने सोनप्रयाग में नदी किनारे गिरे व्यक्ति को किया सकुशल रेस्क्यू* आज दिनाँक 28 सितंबर 2024 को जनपद रुद्रप्रयाग की सोनप्रयाग कोतवाली से सूचना...
HomehindiDM देहरादून ने जनता की मांग पर उठाया ये कदम, दो दिन...

DM देहरादून ने जनता की मांग पर उठाया ये कदम, दो दिन में सुलझा ली समस्या

DM देहरादून ने जनता की मांग पर उठाया ये कदम, दो दिन में सुलझा ली समस्या
देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अथक प्रयास से रायपुर महाराणा प्रताप चौक के सामने भारतीय सेना की भूमि पर जल भराव से जन जीवन उत्पन्न हो रही समस्या से निजात दिलाने में सफलता मिल गई है।अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग दिनेश चंद्र उनियाल के नेतृत्व में जल निकासी हेतु दो जेसीबी के माध्यम से तीन दिन तक लगातार कार्य गतिमान रहा
उक्त भूमि से जलभराव क़ी निकासी हेतु सेना से लिखित अनुमति मिलने के उपरांत अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग द्वारा जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन पर जल निकासी का कार्य को युद्ध स्तर पर जारी रखा गया। जो कि आज से जल भराव का पानी निकालना शुरू हो गया है, जिससे जनमानस को जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगा।