Earth shook again in Uttarakhand, people were terrified due to continuous earthquake tremors…इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)उत्तरकाशी : उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में भूकंप के लगातार झटके लोगों को डर और चिंता में डाल रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब 9:29 बजे एक और भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.07 मेग्नीट्यूड थी। पिछले छह दिनों में यह नौवां भूकंप का झटका था। गुरुवार शाम को भी भूकंप के झटके से लोग डर गए थे, जब 7:31 बजे 2.7 रिक्टर स्केल पर भूकंप मापा गया। इसका केंद्र बड़कोट तहसील के सरुताल झील, फुच-कंडी, यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र में था।भूकंप के झटके आते ही लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर आ गए, जिससे दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। इससे पहले 24 और 25 जनवरी को भी दो दिन के भीतर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता 3 और 2 रिक्टर स्केल पर मापी गई थी। इन झटकों के दौरान वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर भी गिरे थे। भूकंप के लगातार आ रहे झटकों से उत्तरकाशी जनपद में लोग दहशत में हैं।
उत्तराखंड में फिर डोली धरती,लगातार भूकंप के झटको से लोगों में दहशत… – Uttarakhand
