― Latest News―

अतिक्रमण पर फिर चला दून पुलिस का डंडा – my uttarakhand news

अपराधउत्तराखंड Share0 पलटन बाजार, तहसील चौक, घंटाघर व आस पास के क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध दून पुलिस ने चलाया अभियानवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा...
Homehindiअतिक्रमण पर फिर चला दून पुलिस का डंडा - my uttarakhand...

अतिक्रमण पर फिर चला दून पुलिस का डंडा – my uttarakhand news

अपराधउत्तराखंड

Share0

पलटन बाजार, तहसील चौक, घंटाघर व आस पास के क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध दून पुलिस ने चलाया अभियानवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में मुख्य बाजारों, सड़क किनारे फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण कर आम जन के आवागमन व यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में आज दिनांक 20/04/2025 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पलटन बाजार, तहसील चौक, घण्टाघर, आदि स्थानों में अस्थाई अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान सड़क किनारे फुटपाथों व दुकानों के बाहर मुख्य मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले 27 दुकानदारों के पुलिस द्वारा 83 पुलिस एक्ट 2,70,000/-₹ के कोर्ट के चालान किये गए, साथ ही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर लगाए गए 20 लोहे के रिंगों को पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

Share0