― Latest News―

Homehindiहर की पौड़ी पर गंगा में बह गई दर्जनों गाड़ियां - ...

हर की पौड़ी पर गंगा में बह गई दर्जनों गाड़ियां – my uttarakhand news

उत्तराखंडजीवन शैली

Share0

हरिद्वार: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश के बीच कई गाड़ियां गंगा में बहकर हरकी पौड़ी तक पहुंच गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सात गाड़ियां किसी पार्किंग में खड़ी होंगी जहां से गाड़ियां बहकर हरकी पौड़ी पहुंची है। हरकी पौड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देख स्थानीय तैराक इन गाड़ियों की छत पर बैठ गए। इस दौरान युवकों ने खूब मस्ती की। हालांकि उन्होंने ही अपने प्रयास से उन वाहनों को नदी के घाट की तरफ रुख किया, जिसके बाद गाड़ियों को निकाला जा सका। एक कार पुल में आकर फंस गई, बारिश के बीच ही लोग भारी संख्या में गाड़ी को देखने के लिए जुट गए।

Share0