― Latest News―

HomehindiDream 11: उत्तराखंड का एक और लाल बना रातों- रात करोड़पति ,...

Dream 11: उत्तराखंड का एक और लाल बना रातों- रात करोड़पति , ड्रीम11 से ऐसे मिली सफलता – Uttarakhand

Dream 11: Another son of Uttarakhand became a millionaire overnight, this is how he got success through Dream 11Dream 11: Another son of Uttarakhand became a millionaire overnight, this is how he got success through Dream 11Dream 11: Another son of Uttarakhand became a millionaire overnight, this is how he got success through Dream 11इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Bageshwar News- उत्तराखंड में लंबे समय बाद dream11 में करोड़पति बनने का दौर फिर शुरू हो गया है ,किस्मत बदलने वाली एप ड्रीम11 ने उत्तराखंड के एक और युवा की रातों-रातों जिंदगी बदल दी। बागेश्वर जनपद के एक गांव का व्यापारी किशोर पांडे करोड़पति बन गया। रातों-रात करोड़पति बनने से किशोर और उसके परिजन बेहद उत्साहित हैं। वहीं उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।आपको बता दें कि किशोर पांडे बागेश्वर जनपद के सिल्ली गांव के गरुड़ बाजार में एक जूतों की दुकान चलाते हैं। किशोर पिछले पांच सालों से dream11 पर टीम बना रहे हैं. बीते सोमवार की रात किशोर ने साउथ अफ्रीका T20 लीग के डीएचई बनाम पीआरके के बीच हुए मुकाबले में dream11 पर अपनी टीम बनाई थी ,अगली सुबह यानि मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक मेसेज आया जिसे देखकर कुछ क्षण के लिए उनकी आखें चौंधिया गई। उन्होंने जैसे ही मेसेज पढ़ने के लिए अपना फ़ोन खोला तो वे करोड़पति बन गए थे। उनके मोबाइल पर ड्रीम11 से एक करोड रुपए जीतने का मैसेज आया हुआ था। इस बात की जानकारी मिलते ही उनके साथ उनके परिवार वाले भी खुशी से झूम उठे वहीं देखते ही देखते सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई।इसके बाद आसपास के दुकानदार उनकी दुकान पर एकत्रित हुए और किशोर पण्डे को बधाई देने लगे के साथ ही आतिशबाजी करने लगे। किशोर पांडे बताते हैं कि उनकी गरुड़ बाजार मे जूतो की दुकान है। वे पिछले 5 सालों से लगातार dream11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे, और मंगलवार की सुबह उनकी किस्मत चमक गई।