― Latest News―

HomehindiEarthquake in Uttarakhand: पिथौरागढ़ में आया भूकंप, दहशत में घरों से बाहर...

Earthquake in Uttarakhand: पिथौरागढ़ में आया भूकंप, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग – Uttarakhand

Earthquake in Uttarakhand: Earthquake hits Pithoragarh, people came out of their houses in panicEarthquake in Uttarakhand: Earthquake hits Pithoragarh, people came out of their houses in panicEarthquake in Uttarakhand: Earthquake hits Pithoragarh, people came out of their houses in panicइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)पिथौरागढ़। उत्‍तराखंड की धरती एक बार‍ फ‍िर भूकंप के झटके से डोली। शुक्रवार शाम सीमांत जिले पिथौरागढ़ में नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस किया। लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। शुक्रवार की सायं नेपाल सीमा पर भूकंप का झटका महसूस किया गया है। जानकारी के अनुसार सायं 7 बजकर 16 मिनट पर नेपाल से लगी सीमा पर भूकंप का झटका महसूस किया गया । भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में झटका तेज महसूस किया गया।अन्य स्थानों पर कुछ ही लोगों को इसका आभास हुआ। नेपाल सीमा पर काली नदी किनारे के क्षेत्र में झटका तेज होने से लोग दहशत में रहे और घरों से बाहर निकल गए थे। भूकंप का केंद्र भी धारचूला तहसील क्षेत्र में बताया जा रहा है। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।