― Latest News―

Homehindiचुनाव आयोग ने चार जिलों के लिए मांगा अतिरिक्त पुलिस बल, गृह...

चुनाव आयोग ने चार जिलों के लिए मांगा अतिरिक्त पुलिस बल, गृह विभाग और DGP को भेजा गया लेटर – Uttarakhand

Election Commission sought additional police force for four districts, letter sent to Home Department and DGPElection Commission sought additional police force for four districts, letter sent to Home Department and DGPElection Commission sought additional police force for four districts, letter sent to Home Department and DGPइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। नगर निकाय चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान को राज्य निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में आयोग ने चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने इस संबंध में गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा है। कारण यह कि इन जिलों में संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में शामिल पोलिंग बूथों की संख्या सबसे अधिक है। उधर, गृह सचिव शैलेश बगौली ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत संबंधित जिलों में आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।25,800 कर्मियों की जा रही तैनातीनिकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को होने वाले मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए 25,800 कर्मियों की तैनाती की जा रही है। इनमें पुलिस के अलावा होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल के जवान शामिल हैं। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को अपने-अपने जिलों के निकायों में संवेदनशील व अति संवेदनशील श्रेणी के बूथों का निर्धारण करने को कहा। राज्य में बनाए गए 3394 बूथों में से 1290 संवेदनशील और 1043 अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं।संवेदनशील व अति संवेदनशील श्रेणी में सर्वाधिक बूथ देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिलों में हैं। वहां इनकी कुल संख्या 1902 है। इनमें 979 संवेदनशील व 923 बूथ अति संवेदनशील आंके गए हैं। पिछले अनुभवों को देखें तो निकाय चुनाव के दौरान झगड़े आदि की घटनाएं इन्हीं जिलों में अधिक रही हैं। इस सबको देखते हुए आयोग इन जिलों में कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है। संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जानी है। इसी के दृष्टिगत आयोग ने चार जिलों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मांगा है।चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक आज भी डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदाननगर निकाय चुनाव में अधिकाधिक मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग बेहद संजीदा है। इसी कड़ी में चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक शत-प्रतिशत मतदान कर सकें, इसके लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर विशेष बूथ लगेगा।राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने मंगलवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान व मतगणना की तैयारियों की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए। बैठक में बात सामने आई कि 3114 डाक मतपत्रों में से अभी तक 2251 पर ही मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने अपने कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में बुधवार को होने वाले पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान, सुरक्षा दलों की तैनाती समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली।डाक मतपत्रों से मतदान को लेकर बात सामने आई कि टिहरी समेत कुछेक जिलों में डाक मतपत्र से काफी कम मतदान हुआ है। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर बूथ अथवा स्टाल लगाए जाएं, ताकि चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक डाक मतपत्र से मतदान कर सकें। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया देर तक चलने की दशा में सभी जगह विद्युत आपूर्ति की उचित व्यवस्था की जाए।उन्होंने समाज कल्याण विभाग को मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आने के लिए वाहन की अनुमति दी जाए। यदि किसी दिव्यांग मतदाता के पास वाहन नहीं है और वह मतदान केंद्र तक आने में अक्षम है तो उसके लिए वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा।उन्होंने सभी जिलों में कंट्रोल रूम को निर्धारित समय पर सक्रिय करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल, संयुक्त सचिव कमलेश मेहता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।