दिल्ली 18मार्च2024 :लोकसभा चुनावों की तिथि घोषित होते ही चुनाव आयोग एक्शन मोड़ में आगया है ।चुनाव आयोग के जारी एक आदेश में 6 राज्यो के गृह सचिवों (गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड )को हटाया गया है ।-आयोग ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल और मिजोरम के एक IAS अफसर को भी हटाने को कहा है।-महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन पहले चुनाव आयोग से BMC कमिश्नर को तबादले से छूट देने की अपील की थी। हालांकि, ECI ने ये अपील खारिज कर दी।-चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार को भी हटा दिया ।बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी आयोग ने राज्य के DGP को हटा दिया था ।-मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के सामान्य प्रशासनिक विभाग (GAD) के सचिवों को भी उनके पद से हटाया गया है.
Post Views: 13
Post navigation