Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया है। इस बीच, उत्तराखंड के लोगों को बिजली का झटका लग गया है। उत्तराखंड में बिजली की कीमतों में करीब सात फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। नियामक आयोग की ओर से नई दरें जारी कर दी गई हैं। हालांकि, बीपीएल उपभोक्ता, स्नो बाउंड उपभोक्ता और फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।घरेलू श्रेणी में 100 यूनिट खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट तक 30 पैसे, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा वाटर हीटर में छूट 75 रुपये प्रति 50 लीटर रखी गई है। उत्तराखंड में इससे पहले बिजली दरों में आठ से 11 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई थी। हालांकि, यूपीसीएल ने 23 से 27 फीसदी तक बढ़ोतरी की मांग की थी। नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं की जरूरतों को देखते हुए निर्णय लेने की बात कही थी।उत्तराखंड में विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2023 में टैरिफ में 9.64% की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनों ही श्रेणियां के उपभोक्ताओं से लिए जाने वाला फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। 2023 में आयोग ने बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि की थी।घरेलू श्रेणी के लिहाज से 100 यूनिट तक एक महीने में उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई थी। 101 से 200 यूनिट तक वाले उपभोक्ताओं को के लिए 4.60 पैसे प्रति यूनिट दर तय की गई थी। 201 से 400 यूनिट वाले उपभोक्ताओं को 6.30 पैसे का भुगतान करना तय किया गया था, जबकि 400 यूनिट से अधिक प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 6.95 पैसा प्रति यूनिट तय किया गया था।
― Advertisement ―
सीबीआई की कार्रवाई, हरिद्वार के केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को 10 हजार की रिश्वत के साथ दबोचा – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: हरिद्वार के केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को सीबीआई की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत के...