― Latest News―

*प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज*

  *प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज* *मोदी के 27 फरवरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद* देहरादून। प्रदेश के...
Homehindiदेहरादून के बालावाला में हाथी ने 7 साल की बच्ची को कुचलकर...

देहरादून के बालावाला में हाथी ने 7 साल की बच्ची को कुचलकर मार डाला

देहरादून के बालावाला में हाथी ने 7 साल की बच्ची को कुचलकर मार डाला
*थाना रायपुर*
आज दिनांक 02.08.2024 को श्री विवेक उनियाल, निवासी भगवान दास चौक बालावाला ने जरिए टेलीफोन सूचना दी कि बांसवाड़ा जंगल में
सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा एवं घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बांसवाड़ा जंगल के किनारे किराए पर रहने वाले श्री लोचन ऋषि देव पुत्र धोरण ऋषि देव, निवासी ग्राम बस्ती जिला सारासा बिहार की पुत्री उम्र लगभग 7 वर्ष, परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ दोपहर में जंगल चली गई थी, जहां पर हाथी ने उसे कुचलकर मार दिया है।मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद थी, मृतका के शव की पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।