Shameful… A cow calf was raped in Nainital, such a scene was seen inside the cowshed; everyone was shockedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)नैनीताल: नैनीताल जिले के मल्लीताल निवासी एक महिला ने गौशाला में बंधी 11 महीने की बछिया से कुकर्म किए जाने के आरोप लगाए है। मामले की जानकारी के बाद लोगों ने हंगामा काट दिया। महिला की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस व पशुपालन विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं।जानकारी के अनुसार आवागढ़ निवासी रेनू पांडे बुधवार की सुबह गौशाला में बंधी गाय और बछिया को देखने पहुंची। गौशाला के कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसने गौशाला के अंदर जाकर देखा तो 11 माह की बछिया का पिछला पैर छत से लटकाकर बांधा गया था। वहीं बछिया की आंख के समीप चोट और सूजन भी दिखाई दी। बछिया की हालत देख महिला को कुकर्म किए जाने का अंदेशा हुआ तो उसने अन्य लोगों को सूचित कर दिया। सूचना मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद व व्यापार मंडल के कार्यक्रताओं समेत पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल भी वहां पहुंच गई। जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर गौशाला में देर तक हंगामा होता रहा। लोगों की मांग पर पशु चिकित्साधिकारी ने बछिया का इलाज किया। ईधर महिला की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हेमा राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मालूम पड़ रहा है। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर बछिया के मेडिकल परीक्षण के लिए कमेटी गठित करने के मांग की गई है। मेडिकल परीक्षण और नमूनों की जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। वहीं कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
शर्मनाक…नैनीताल में गाय की बछिया से कुकर्म, गौशाला के अंदर दिखा ऐसा नजारा; सभी के उड़े होश – Uttarakhand
