― Advertisement ―

Homehindiऊधमसिंह नगर : गदरपुर क्षेत्र में लकड़ी तस्करों और वन विभाग के...

ऊधमसिंह नगर : गदरपुर क्षेत्र में लकड़ी तस्करों और वन विभाग के बीच मुठभेड़ ! चार वन कर्मी घायल – myuttarakhandnews.com

उधमसिंह नगर :यहां गदरपुर क्षेत्र में कल 6 सितंबर 2024 पीपल पड़ाव नामक जगह पर लकड़ी तस्कर और वन विभाग की टीम के बाहर बीच मुठभेड़ हो गई । जहाँ कई राउंड गोलियां चली, जिसमें चार वन कर्मी घायल हो गए ।दोनों तरफ से लगभग 30 राउंड से अधिक फायर चली , तीन वनकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के साथ ही एसपी सिटी मनोज कत्याल, पंतनगर एसएचओ मनोज रतूड़ी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

जानकारी में सामने आया है कि शुक्रवार दोपहर बाइक सवार तस्कर सागौन का पेड़ काटने के लिए पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में घुसे , सूचना पर रेंजर रूपनारायण गौतम टीम के साथ जंगल मेपहुंच साथ ही गदरपुर एसओ और गूलरभोज चौकी प्रभारी को सूचना भी दी । जहाँ फायर लाइन पर 12 से अधिक तस्कर बैठे थे।पहले तो तस्कर टीम को देखते ही भागने लगे फिर आगे जाकर उन्होंने असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में वन कर्मियों ने भी हवाई फायरिंग की।

रेंजर के पेट में छर्रे लगे हैं जबकि वन दरोगा हीरा सिंह, वन आरक्षी शुभम शर्मा और कमल सिंह भी घायल हो गये। मौके से तस्करों की बाइक, दो आरी और सागौन का आधा काटा पेड़ बरामद हुआ ।

Post Views: 4

Post navigation