― Advertisement ―

Homehindiउत्तराखंड की पांचों सीटों पर 2019 में एग्जिट पोल सटीक रहे, भाजपा...

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर 2019 में एग्जिट पोल सटीक रहे, भाजपा ने जीती पांचों सीटें – Uttarakhand myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sandeep Chaudhary (see all)देहरादून. Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान 25 मई को खत्म हो गया। अंतिम दौर का मतदान का जून को है। और इसी के साथ हर किसी की निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी होंगी। आइए आपको बताते हैं कि लोकसभा चुनाव 2019 में मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजें क्या थे।उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। चार जून को नतीजे आने हैं। जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं, लेकिन उससे पहले ‘एग्जिट पोल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सामने आए एग्जिट पोल में उत्तराखंड की पांचों सीटें भाजपा की झोली में ही गिरने का अनुमान लगाया था, जो सटीक साबित हुआ।लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग शनिवार को होगी। इसके बाद चार जून को मतगणना होगी। लोकसभा चुनाव 2019 में मतगणना से पहले मीडिया के एग्जिट पोल में उत्तराखंड की पांच सीटों पर जो अनुमान लगाया वो बेहद सटीक रहा।ये रहे थे परिणामलोकसभा क्षेत्र-नैनीतालअजय भट्टभाजपा772195हरीश रावतकांग्रेस433099नवनीत अग्रवालबसपा28455लोकसभा क्षेत्र-हरिद्वाररमेश पोखरियाल निशंकभाजपा665674अंबरीश कुमारकांग्रेस406945अंतरिक्ष सैनीबसपा173528लोकसभा क्षेत्र-अल्मोड़ाअजय टम्टाभाजपा444651प्रदीप टम्टाकांग्रेस211665लोकसभा क्षेत्र-पौड़ीतीरथ सिंह रावतभाजपा506980मनीष खंडूरीकांग्रेस204311लोकसभा क्षेत्र-टिहरीमाला राज्य लक्ष्मी शाह (भाजपा)भाजपा565333प्रीतम सिंहकांग्रेस264747