उत्तराखंडव्यापार
Share0
Advertisement
*चमोली जिले के काश्तकार मत्स्य पालन में कर रहे कमाल*चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )चमोली जिले में 600 से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन से जुड़कर अच्छी आमदनी कमाने लगे है। ये काश्तकार ट्राउट के साथ कार्प और पंगास मछली का उत्पादन कर घर पर ही रोजगार से जुड़ गए है। पीएम मत्स्य सम्पदा योजना और राज्य सेक्टर से संचालित योजनाओं के माध्यम से काश्तकारों को मत्स्य पालन से जोड़ा जा रहा है, अब इसके बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं।जिले में आठ मत्स्यजीवी सहकारी समितियां और 600 काश्तकार ट्राउट, कार्प और पंगास मछली का उत्पादन कर रहे हैं। जिसे काश्तकार की ओर से 600 से अधिक प्रति किलो के दर से विपणन कर लाखों की आय अर्जित कर रहे है। बैरांगना के मत्स्य पालक पवन राणा ने बताया कि 10 कुंतल ट्राउट फिश बेच कर उन्होंने 4 लाख की आय अर्जित की है।घाट के पुणकिला निवासी हरीश सिंह ने बताया कि 08 कुंतल पंगास मछली बेच कर उन्होंने 03 लाख की आय अर्जित की है।
Share0