Massive fire in Haldwani, one and a half dozen huts burnt to ashes, workers facing food crisisइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हल्द्वानी: लालकुआं के मोटाहल्दू गौला नदी गेट पर मजदूरों की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई. जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग आसपास खड़े वाहनों तक नहीं पहुंचा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, आग लगने से डेढ़ दर्जन से ज्यादा झोपड़ियां जल गई.बताया जा रहा है कि ज्यादातर मजदूर लालकुआं में खनन व्यवसायियों की ओर से निकाले जा रहे जुलूस में शामिल होने गए थे. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में अचानक झोपड़ियों में आग लग गई और पूरा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि अग्निकांड में 16 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पाया. जिसके चलते आसपास खड़े ट्रकों में आग लगने से बच गई, लेकिन मजदूरों के सारे कपड़े, बिस्तर, राशन और बर्तन जलकर राख हो गए.मजदूरों ने लगाई मदद की गुहार: वहीं, जब मजदूर जुलूस से वापस लौटे तो झोपड़ी की जगह राख देख कर रो पड़े. अग्निकांड के बाद से मजदूरों में मायूसी छाई हुई है. मजदूरों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. मजदूरों का कहना है आज से उनका घर का सारा सामान के साथ जो नगदी रखी थी, वो भी जल गए. अब उनके सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है. उधर, सूचना के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम भी पहुंची. उन्होंने मजदूरों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड, डेढ़ दर्जन झोपड़ियां जलकर हुई राख, मजदूरों के सामने रोटी का संकट – Uttarakhand
