― Latest News―

Homehindiसेलंग के जंगलों में पिछले 24 घंटे से धधक रही आग, आग...

सेलंग के जंगलों में पिछले 24 घंटे से धधक रही आग, आग पर काबू पाने में वन विभाग नाकाम – my uttarakhand news

उत्तराखंड

Share0

*सेलंग के जंगलों में पिछले 24 घंटे से धधक रही आग, आग पर काबू पाने में वन विभाग नाकाम*चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्रान्तर्गत जोशीमठ के समीप सेलंग के जंगलों में पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय भीषण आग धधक रहे ही है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर आग से वाहनों को भी आग के खतरे के बीच से गुजरना पड़ रहा है। वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में नाकाम हुए, इस बीच लाखों की वन संपदा जलकर खाक हुई।हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन करने वाले वाहनों कीू सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए है लेकिन आग इतनी भीषण है कि पत्थर सड़क पर लगातार गिर रहे है जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को खतरा बना हुआ है। आग इतनी भीषण है कि पुलिस अग्निशमन और एनटीपीसी के अग्निशमन वाहनों से पानी की बौंछार छोड़ी गई लेकिन आग पर अभी तक भी काबू नहीं पाया जा सका है। लगभग 100 हैक्टेयर भूमि में फैली ये आग लगातर सेलंग गांव की तरफ बढ़ रही है।

Share0