― Latest News―

Homehindiगौशाला में लगी आग, सात पशुओं की जिंदा जलने से मौत, घटनास्थल...

गौशाला में लगी आग, सात पशुओं की जिंदा जलने से मौत, घटनास्थल के लिए रवाना पशुचिकित्सा टीम – Uttarakhand

Fire broke out in a cowshed, seven animals died after being burnt alive, veterinary team left for the spotFire broke out in a cowshed, seven animals died after being burnt alive, veterinary team left for the spotFire broke out in a cowshed, seven animals died after being burnt alive, veterinary team left for the spotइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत ग्राम गौरशाली में दो गौशालाओं में आग लग गई। जिससे यहां गोशाला में बंधे सात पशुओं की मौत हो गई। ग्रामीण गिलवर सिंह और नोबर सिंह ने बताया कि आग लगने से गौशाला में बंदी चार बड़ी गाय और तीन बछड़े जल गए। घटना स्थल के लिए पशुचिकित्सा टीम एवं राजस्व उप निरीक्षक कयार्क/सैंज रवाना हुई है।