Cylinder blast happened as soon as the power switch was turned on in Dehradun, five people of the same family injuredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sandeep Chaudhary (see all)देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद आग लगने से धमाका हो गया। इस हादसे में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब पौने सात बजे पटेलनगर क्षेत्र में महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे स्थित मकान में हुई। छोटे से एक कमरे के इस मकान में चूल्हा और रसोई गैस सिलेंडर रखा हुआ था और रात में खिड़की-दरवाजे पूरी तरह बंद थे।पुलिस ने बताया कि सिलेंडर से रात से ही धीरे-धीरे रिसाव होता रहा और सुबह बिजली के स्विच से हल्की सी चिंगारी निकलने पर कमरे में आग लग गई, जिससे सिलेंडर में धमाका हो गया। उसने बताया कि घटना में परिवार के सभी सदस्य झुलस गए और धमाके से दीवार का एक हिस्सा और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि घायलों की पहचान विजय साहू (38), उनकी पत्नी सुनीता (35) और उनके बच्चों-अमर (11), अनामिका (आठ) और सनी (आठ) के रूप में हुई है।
देहरादून में बिजली का स्विच ऑन करते ही सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, एक ही परिवार के पांच लोग घायल – Uttarakhand
