उत्तराखंड
Share0
देहरादून। देहरादून जिले महिला, दिव्यांग और युवा मतदान बूथ आकर्षक ढंग से सजाए जाएंगे। नोडल अधिकारी सीडीओ झरना कमठान ने कहा कि इन मॉर्डन बूथ में हर तरह की सुविधा होगी, साथ ही इन्हें आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में एक युवा बूथ बनाया जा रहा है, जबकि जिले की हर विधानसभा में एक-एक महिला और दिव्यांग बूथ बनाए जा रहे हैं। इन सभी बूथ के हिसाब से ही कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है। साथ ही मॉर्डन बूथों पर पार्किंग, पेयजल, शौचालय, विश्राम स्थल, व्हीलचेयर, मोबाइल बैरिकेट्स, प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाए जाएंगे। उन्होंने इसे लेकर अफसरों के साथ बैठक भी की। बैठक में एडीएम जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, एलडीएम संजय भाटिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
Share0