Reaction on Dhami government’s action on madrasas in Uttarakhand, former CM Harish Rawat said a big thingइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड में मदरसों पर की जा रही धामी सरकार की कार्रवाई का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ी बात कही है। उन्होंने मदरसों के खिलाफ जारी ऐक्शन का जमकर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि मदरसे अवैध तब होते, जब यह औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आवेदन नहीं करते।पिछले आठ से 10 वर्षों से तमाम मदरसों की विधिवत अर्जियां लंबित हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आजकल मदरसों की बात बहुत कहने लगे हैं।एक दिन अचानक भाजपा को लगता है कि आजकल कुछ उन्होंने मदरसा, मजार, लव जिहाद आदि नहीं कहा तो वह मदरसा-मदरसा, अवैध मदरसा कहने लग गए हैं। उन्होंने कहा, सरकार उन पर दंड लगा सकती है।लेकिन मदरसों को अवैध नहीं कह सकती। वह नियमानुसार आवेदक हैं। उन बच्चों के बारे में सरकार क्या सोच रही है, जो इनमें पढ़ रहे हैं। वह बच्चे और उनके अभिभावक भी इसी राज्य के नागरिक हैं।
उत्तराखंड में मदरसों पर धामी सरकार के ऐक्शन पर रिएक्शन, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कही बड़ी बात – Uttarakhand
